ଦେଶରେ ଖ୍ରୀଷ୍ଟିଆନମାନଙ୍କ ଦ୍ବାରା ଧର୍ମାନ୍ତରୀକରଣ
लालच देकर आदिवासियों को बनाया जा रहा था ईसाई, धर्मांतरण कराने वाले दो गिरफ्तार December 13, 2023 भोले भाले आदिवासियों को बीमारियों से ठीक होने का लालच देकर धर्मांतरण करा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइबिल की किताब, चर्च रजिस्टर, डायरी,डोनेशन, लिफाफा सहित अन्य प्रचार-प्रसार सामाग्री बरामद की गई है। लालगंज थाना क्षेत्र के छांहुर मझिगवां गांव के आदिवासी बाहुल्य इलाके में ईसाई धर्म से लोगों को जोड़ने के लिए प्रार्थना सभा हो रही थी।लोगों को पैसे का लालच देकर जोड़ने का काम किया जा रहा था। कुछ ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत 11 दिसंबर को पुलिस से की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 12 दिसंबर को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों प्रार्थना सभा के बहाने आदिवासी बाहुल्य इलाके में अन्धविश्वास से ग्रसित भोली-भाली और अभाव ग्रस्त निर्बल लोगों को धर्मांतरण कराने का काम करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि धर्मांतरण कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम छांहुर मझिगवां यीशू धाम में आदिवासी बाहुल्य इलाके में अ...